Tuesday, March 26, 2019

पहेली

अगर आप को पसंद आये तो शेयर करना मत भूले  ।🙋🙋🙋





· प्रश्न : खिलाओ तो मैं जीवित रहूंगी पिलाओगे तो मैं मर जाऊंगी मैं कौन हूं ?

· उत्तर : आग

· प्रश्न : किस प्रकार के room में कोई दरवाजा नहे होता ।

· उत्तर :  mushroom

· प्रश्न: क्या चीज़ टूटतीं है तो आवाज नही आता न आँख से दिखाई पड़ता

· उत्तर : Promise

· प्रश्न :आपकी क्या ऐसी चीज़ है जिसे देने से वो आप की नही होती ।

· उत्तर : Secret🕵️

· प्रश्न : अप्प मेरे skin निकालो मैं नही रोऊंगा पर आप रो दोगे मैं कौन हु ?

· उत्तर : प्याज

· प्रश्न : कल्पना करिए कि आप ऐसे कमरे में है जो बिल्कुल अंधरे में हो और उसमें कोई दरवाजा खिड़की नहे है जिससे आप बाहर आ सके ।आप उस कमरे से बाहर कैसे आएंगे ?

· उत्तर : आप कल्पना करना बंद कर दीजिए .

· प्रश्न :   rainbow के अंत मे क्या रहता है  ?
· उत्तर: w





br />










प्रश्न : वो क्या है जो आता है पर कभी पहुचता नही  ?

· उत्तर : Tomorrow  आने वाला कल

· प्रश्न (1). एक आदमी ने अपनी बेटी को एक चीज़ दिया और कहा जब तुम्हें भूख लगे तो कहा लेना प्यास लगे तो पी लेना और ठंड लगे तो जला लेना ।  उसने अपनी बेटी को क्या दिया

· उत्तर- नारियल

· प्रश्न (2). एक बार दामाद ने अपने ससुर को फ़ोन कर के कहा कि पिताजी मैं महीने के किसी भी दिन आऊंगा और मैं जिस तारीख को आऊंगा मुझे उतने ग्राम के सोने की अंगुठी चाहिए ।
· ससुर सोनार के पास गया और कहा कि मुझे एक से इकतीस ग्राम की सोने की अंगूठी बना दो ।
· ससुर ने सारी बात सोनार को बता दी सोनार सारी बात सुन कर  सिर्फ पाँच अंगुठी बनाया और कहा ले जाओ किसी भी दिन आएगा काम चल जाएगी ।
· सोनार ने कौन सी अंगुठी बनाया ?👈👈👍

· उत्तर .- 1, 2, 4, 8, 16, ग्राम😂😂

· प्रश्न (3) . एक गाय के गले में 5 फिट की लंबी रस्सी बँधी हुई है, 15 फिट की दूरी पर चारा रखा गया है, वह चारे को कैसे खायेगी?

· उत्तर.- रस्सी गाय के गले मे बधी है गाय रस्सी में नही बधी है इसलिए चारा कही हो गाय आराम से कहा सकती है

· प्रश्न (4).  एक वर्ग ताजिया लेकर जा रहा है, बीच रास्ते में पीपल के पेड़ की.
डाली पड़ जाती है, एक वर्ग रास्ता बदलने को तैयार नहीं, दूसरा वर्ग पीपल की डाली काटने को तैयार नहीं, संघर्ष की स्थिति बन जाती है, आप वहाँ के एसडीएम हैं, क्या करेंगे?

· उत्तर.- डाली काटी हुई है









· प्रश्न (5).  एक पुल की चौड़ाई सिर्फ इतनी है कि एक ट्रक आ सकता है या जा सकता है, दो ट्रक वाले आमने-सामने आ जातें हैं, वे पुल को कैसे क्रास करेंगे?

· उत्तर . ट्रक नही आ सकता पर ट्रक वाले आ जा सकते है।

· प्रश्न (6) . एक मंदिर आठ हाथ ऊँचा है, उसमें दस हाथ वाली दुर्गा जी की मूर्ति रखनी है, कैसे रखा जायेगा , जबकि मूर्ति में कोई परिवर्तन नहीं करना है?

· उत्तर.- दूर्गा जी के दस हाथ है वो दस हाथ ऊँची नही है🖐️🖐️🖐️








· (7.) प्रश्न : एक टोकरी में प्रतिमिनट पहले से दूना अंडा रखा जाता है, इस प्रकार टोकरी एक घंटे में भर जाती है, चौथाई टोकरी भरने में कितना समय लगेगा?

· उत्तर .- 58 मिनट

· प्रश्न (8) एक इंस्पेक्टर मर्डर रिपोर्ट लिखता है
· व्यक्ति को सीने में गोली मारी गई
· गोली लगने के समय घर में कोई मौजूद नहीं था।
· गोली लगते समय व्यक्ति पेपर पढ रहा था जिसका पेज संख्या 7 एवं 8 आमने-सामने खुला था।
· एस.पी रिपोर्ट देखते ही समझ जाता है कि रिपोर्ट गलत लिखी गई है, कैसे?


· उत्तर-  किसी भी क़िताब में पेज न. 7 ,8 एक साथ नही खुलता।

· प्रश्न (9) : आपसे एक प्रश्न पूछा रहा हूँ, उत्तर क्या है।

· उत्तर: इसमे आप से प्रश्न नही पूछा जा रहा है उत्तर ही क्या है।

· प्रश्न (10) : एक मेज पर दो प्लेट में एक-एक अंडे रखे गयें हैं, एक गिर कर टूट गया, प्लेट में कितने अंडे बचे?

· उत्तर : 2 अण्डे

· प्रश्न (11) : एक अंडा उबलने में 10 मिनट का समय लगता है तो 10 अंडे उबलने कितना समय लगेगा?

· उत्तर : 10     मिनट





br />.


· प्रश्न (12): . पन्द्रह सेकंड में 1 से 100 तक गिनती लिखकर दिखाइए?

· उत्तर : 1 से 100

· प्रश्न (13) . किस पक्षी के सिर पर पैर होतें हैं?

· उत्तर : सभी चिड़िया के सिर पर ( पंख) पैर होते है

· प्रश्न (14). अकबर के समय आगरा में भयंकर बाढ़ आई, पूरा आगरा डूब गया लेकिन ताजमहल बच गया, कैसे?

· उत्तर : ताज महल अकबर के समय नही बना था । शाहजहां के समय बना था।

· प्रश्न  (15). एक व्यापारी लाई से भरी बोरी नाव से लेकर जा रहा था, तेज धारा में नदी के बीच में बोरी खुल गई तथा सारा लाई बहने लगी, व्यापारी बोला एक लाई को नहीं बहने दूँगा, उसने कौन सा उपाय अपनाया?

· उत्तर :  उसने एक पकड़ लिया सब छोड़ दिया इस तरह उसने एक लाई बहने नही दिया।







Thanks so much 

Friday, March 8, 2019

Watch this page
Edit
१.
तरवर से इक तिरिया उतरी उसने बहुत रिझाया
बाप का उससे नाम जो पूछा आधा नाम बताया
आधा नाम पिता पर प्यारा बूझ पहेली मोरी
अमीर ख़ुसरो यूँ कहेम अपना नाम नबोली

उत्तर—निम्बोली

२.
फ़ारसी बोली आई ना
तुर्की सोच न पाई ना
हिन्दी बोलते आरसी
आए मुँह देखे जो उसे बताए

उत्तर—दर्पण

३.
बीसों का सर 🧑🧑काट लिया
ना मारा ना ख़ून किया

उत्तर—नाखून👈👈

४.
एक गुनी ने ये गुन कीना, हरियल पिंजरे में दे दीना।
देखो जादूगर का कमाल, डारे हरा निकाले लाल॥

उत्तर—पान

५.
एक परख है सुंदर मूरत, जो देखे वो उसी की सूरत।
फिक्र पहेली पायी ना, बोझन लागा आयी ना॥

उत्तर—आईना😂🤣😅

६.
बाला था जब सबको भाया, बड़ा हुआ कुछ काम न आया।
खुसरो कह दिया उसका नाँव, अर्थ कहो नहीं छाड़ो गाँव॥

उत्तर—दिया😝😛😍🤩

Wednesday, March 6, 2019

1. एक आदमी रास्ते में जा रहा था और अचानक बारिश शुरू हो गई वो आदमी पूरी तरह से भीग गया था मगर उसके सिर का एक बाल भी नही भीगा, बताइये क्यों खास बात तो ये है कि उसने अपने सर पे हैट था ऐसी कोई चीज नही पहनी थी जिससे उसका सिर ना भीगे।

उत्तर – वो आदमी गंजा था उसके सिर पर एक बाल भी नही था तो भीगेंगे कैसे

2. ऐसी कौनसी टेबल है जिसके पैर नही होते है।

उत्तर –  टाईम टेबल

3. ऐसी कौनसी चीज है जो कितनी भी चले मगर कभी थकती नही

उत्तर –  जीभ

4. ऐसी कौनसी चीज है जिसे हम खाते है लेकिन उसे हर देख नही सकते है

उत्तर –  कसम

5. ऐसी कौन सी चीज है जिसे बिना किसी भी लडके केे शादी नही हो सकती

उत्तर –  लडकी



6. वो कौन है जिसका पेट फूला हुआ है मगर वो दवाई नही खाता और दिन रात बिस्तर पर ही लेता हुआ रहता है

उत्तर –  तकिया

7. वो कौनसी चीज है जो पानी पी कर मर जाती है

उत्तर –  आग

8. ऐसा क्या है जिसे लड़कियाँ बहुत पसंद करती है और लडके दूर भागते है।

उत्तर – शाॅपिंग करना

9. वो क्या चीज है जिसे लडकियाँ साल मे एक बार ही खरीदती है

उत्तर –  राखी

10. ऐसी कौनसी चीज है जो फ्रिज मे रखे रहने के बाद भी गरम रहती है

उत्तर –  गरम मसाला

11. दो सुन्दर लडके दोनो एक रंग के एक बिछड जाये तो दूसरा काम न आये

उत्तर – जूता

12. ऐसा कौनसा कागज है जो है तो आपका लेकिन अगर उस पर आपके साईन हो जाये तो वह अमाननीय घोषित हो जायेगा

उत्तर –  Death Certificate (मुत्यु प्रमाण पत्र)

13. सबसे लम्बी गर्दन जिसकी, इसमे तनिक न झूठ खाता पेडो के पत्ते पर समझ न लेना ऊँठ

उत्तर –  जिराफ

14. सबसे वजली होता हँू, इस धरती पर ओरो से। संूड से पानी है पीता, चिघांड मारता जोरो से

उत्तर –  हाथी

15. वन में दिखती है वो छेली, पेट मे लटके उसके थैली बच्चों को थैली मे छिपाये वन में लम्बी कंूद लगाये

उत्तर –  कगांरू

16. दर पे तेरे बैठा हँू करने को रखवाली। बोलो भैया साथ ले गये क्यो मेरी घरवाली

उत्तर –  ताला

17. रंग बिरंगा गोल शरीर, करता सदा हवा से बात। भोजन इसका बडा निराला, खाता हवा और सौ-सौ लात

उत्तर – फुटबाॅल

18. बेल पडी तालाब मे फूल खिलाती जाय। एक अच्म्भा देखो भैया, फूल बेल को दिखाय

उत्तर – दीपक

19. एक पुरूष है चार-चार इनमे है प्यार अपार कभी लगाते है यह करते फिर भी सबको प्यार

उत्तर –  हाथ और उँगलियाँ

20. एक बार भोजन कर लो, तुमको खूब खिलाऊँ, अगर दुबारा मुझको चाहो, काम नही मै आऊँ

उत्तर –  पत्तल

21. एक आदमी ने अपने हाथ पानी से धाये लेकिन फिर भी उसके हाथ भीगे नही थे, बिल्कुल सूखे थे, बताओ ये कैसे

उत्तर –  इसका जवाब है दोस्तो क्योकि उस आदमी ने Gloves पहन रखे थे।

22. वह कौनसी बुक है, जिसे बच्चे बूढे और जवान सभी बहुत पसंद करते है, तो बताइये वह कौनसी बुक है।

उत्तर – Facebook

23. वह क्या है जिसका वजन कुछ भी नही है, लेकिन उसे कोई भी ज्यादा देर तक पकड नही सकता

उत्तर – सांस लेना

24. कौनसा फल है जो मीठा होने के बावजूद भी बाजार मे नही बिकता

उत्तर – मेहनत का फल या फिर सब्र का फल भी कह सकते है।

25. वह कौन है जो बगैर पैरो के भागता है और कभी लौटकर वापस नही आता

उत्तर – वक्त, समय, टाईम👇

26. वह क्या है जो पति अपनी पत्नी को देता है लेकिन पत्नी अपने पति को नही देती है।

उत्तर – Surname

27. ऐसी कौनसी चीज है जिसके पास पंख नही है फिर भी उड़ती है।

उत्तर – पतंग👍

28. ऐसा कौनसा फूल है जो कभी खिलता नही है

उत्तर – April Fool

29. ऐसी कौनसी चीज है, जो टूटने पर ही काम आती है।

उत्तर – अंडा👌

30. ऐसी कौनसी जगह है जहां बहुत से लोग होते है लेकिन फिर भी हर कोई अपने आप को अकेला ही महसूस करता है।

उत्तर -Exam Hall🖐️✋🤚👍
अच्छी पहेलियाँ वे हैं, जो ना ही सिर्फ आपके दिमाग को चुनौती देते हैं बल्कि शब्दों से परे देखने की आपकी क्षमता भी बढ़ाते हैं। कई अध्ययनों ने महत्वपूर्ण सबूत दिखाए हैं कि पहेलियाँ समस्या निवारण कौशल और विशेष रूप से छोटे बच्चों में भाषा की समझ के विकास में सहायता कर सकते हैं।

मस्तिष्क के खेल, जैसे की हिंदी पहेलियाँ, बच्चों में निम्न लिखित संज्ञानात्मक कौशल विकसित कर सकते हैं:

1. ध्यान
2. याद
3. भाषा और श्रवण

हमारी हास्यास्पद एवं दुर्लभ हिंदी पहेलियाँ सभी उम्र के लिए मनोरंजक होगा । उत्तरों के साथ हमारे मजाकिया पहेलियाँ आपके पूरे परिवार को चर्चा में संलग्न करेंगे।

यदि आपको लगता है कोई महत्वपूर्ण हिंदी पहेली इस पहेलियों के संग्रह में सम्मिलित की जानी चाहिए, तो कृपया उसे नीचे दिए गए कमैंट्स सेक्शन में दाल दें।👇👇
हिंदी पहेली 👉👉 – वह क्या है जिसे अगर सीधा कर दिया जाए तो वह पानी पिलाती है और अगर उसे उल्टा कर दिया जाए तो वह दीन कहलाती है  ?

उत्तर  – नदी☄️